ज्‍योतिष विद्या, वेदों जितनी ही प्राचीन और पूजनीय है। प्राचीन काल में ग्रह और नक्षत्रों के अध्‍ययन के द्वारा जीवन में आई बाधाओं को सुलझाने के लिए उपचार बताए व समझाए जाते थे। इन ग्रहों की मदद से पहले भी कई लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है और यह विद्या आज भी अपने लाभों के लिए उतनी ही जानी और मानी जाती है। पर कुछ लोगों का यह तर्क भी रहता है कि ग्रह तो आसमान में विद्यमान हैं तो वह कैसे किसी के जीवन पर प्रभाव डाल सकते हैं या उन्हें बदल सकते हैं?

अनेक ग्रह हमारे जीवन पर कैसे प्रभाव डालते हैं?

आसमान में विद्यमान अनेक ग्रह निर्जीव वस्तुएं हैं, जो नाही अच्छे कहलऐ जा सकते हैं नाही बुरे। इन सभी का प्रभाव हर प्राणी पर एक जैसा पड़ता हैं परन्तु कुछ लोग इसे सहन कर पातें हैं और कुछ नहीं । इस प्रक्रिया को हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि जिस प्रकार मौसम बदलने पर कुछ लोगों पर इसका प्रभाव नहीं होता और कुछ कि तबियत ख़राब हो जाती है उसी प्रकार कुछ लोगों पर ग्रहों का असर नकारात्मक हो जाता है।

सूर्य की किरणों का प्रभाव प्रत्येक मौसम में अलग-अलग होता है। इसी तरह चंद्रमाँ का अमावस्या पर अलग और पूर्णिमा के दिन अलग प्रभाव होता है। जो व्यक्ति जिस दिन जन्मा है उस दौरान ग्रहों की स्थिति क्या थी और उनका असर कैसा था यह कुंडली बताती है और उसके प्रभाव से ही व्यक्ति की प्रकृति तय होती है, जिसे इन्ही ग्रहों कि मदद से बदला भी जा सकता है।

ऐसा माना गया है कि चंद्रमा के कारण धरती का जल प्रभावित होता है और मंगल के कारण समुद्र के भीतर मूंगा उत्पन्न होता है। इसी तरह प्रत्येक ग्रह के कारण किसी न किसी पदार्थ की उत्पत्ति प्रभावित होती है। अगर इन ग्रहों को सही तरीके से समझा जाए तो अवश्य ही इनका उपचार संभव है।

What we offer

नौकरी, व्यापार में सफल होने, धन- लाभ, करियर में तरक्की, उच्च पद, कुण्डली में दोषों को दूर करने, आदि। हम लाए है निम्न आसान उपाय।

आर्थिक तंगी का सामना कर रहे जातको को यह नवरत्न कछुआ घर में अवश्य रखना चाहिए
नवरत्न अंगूठी अधिक से अधिक प्रसिद्ध हो रही है नवरत्न की अंगूठी
नवरत्न कछुआ अंगूठी को पहनने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है.
भाग्यलक्ष्मी कछुए वाली अंगूठी को वास्तुशास्त्र के अनुसार शुभ माना गया है।
सुलेमानी हकीक बहुत ही चमत्कारी पत्थर है जिससे शनि, राहु और केतु के दोषो को दूर करने के लिए पहना जाता है
नवग्रहों की एक साथ शांति करने का एकमात्र उपाय है नवरत्न अंगूठी
यह रत्न एक ऐसा रत्न है जो तीन ग्रहों शनि, राहु और केतु के दोष दूर करता है

नौकरी, व्यापार में सफल होने, धन- लाभ, करियर में तरक्की, उच्च पद, कुण्डली में दोषों को दूर करने के लिए

मुझे पिछले कुछ महीनों से मन में अस्थिरता और नकारात्मक सोच का अनुभव हो रहा था। बाद में मेरे एक दोस्त के कहने पर मैंने एस्ट्रोविद्या के एक विशेषज्ञ से परामर्श लिया और उनकी सुझाई नवरत्न अंगूठी पहनना आरम्भ किया। मुझे कुछ ही दिनों में इसका लाभ देखने को मिला और मैंने आत्म शांति, सुकून और सकारात्मक ऊर्जा का एहसास किया।
गौरव पाटीदार, ग्वालियर
मेरे व्यवसाय में आठ महीनों से लगातार मुझे घाटा हो रहा था। अनेक प्रयासों के बावजूद मुझे कहीं से भी लाभ नहीं हो पा रहा था और निरंतर मेरा पैसा डूबता जा रहा थ। मैंने एक दिन एस्ट्रोविद्या – सुलेमानी हकीक रत्न के बारे में फेसबुक पर देखा और उनके परामर्श के अनुसार उसे धारण किया। मात्रा २ हफ़्तों में मुझे इसका असर दिखा। मेरा व्यवसाय में ना केवल वृद्धि हुई बल्कि धन की प्राप्ति में भी अधिक लाभ हुआ , जैसे की रुका हुआ धन एकसाथ मिल रहा हो। धन्यवाद् एस्ट्रोविद्या और सुलेमानी हकीक
सुनील जयदेव, गुडगाँव